नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नई दिल्ली। एसईसीएल, सीसीएल और ईसीएल समेत कोल इंडिया की पांच अनुषंगी कंपनियां चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई हैं। अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए निर्धारित 13.3 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने 11 करोड़ 15.4 लाख टन कोयले का उत्पादन किया। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का उत्पादन छह करोड़ 64.8 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले पांच करोड़ 77.3 लाख टन रहा। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के मामले में, 3.19 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले उत्पादन दो करोड़ 90.7 लाख टन रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...