धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने इतिहास रचते हुए नागपुर स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) में आयोजित कोल इंडिया अंतर-कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह पहला अवसर है, जब बीसीसीएल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीतकर चैंपियन बनी। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बीसीसीएल ने मेज़बान डब्ल्यूसीएल को कड़ी टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीएल ने 157 रन बनाए। डब्ल्यूसीएल 141 रन ही बना सकी और बीसीसीएल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी होने के सा...