धनबाद, अक्टूबर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता पेंशन और सीपीआरएमएस के लिए डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट अब अनिवार्य होने जा रहा है। भारत सरकार के अवर सचिव, कोयला मंत्रालय ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव ने जारी पत्र को लेकर डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट से संबंधित अभियान की जानकारी कोयला कर्मियों के लिए वेबसाइट पर साझा की है। सेवानिवृत्त कोयला अधिकारी एवं सीएमओएआई के पूर्व पदाधिकारी संजय राणा ने बताया कि इसके लिए अक्तूबर और नवंबर में अलग-अलग अभियान चलेगा। कैंप भी लगेगा। सीएमपीएफ के लिए अतिरिक्त जीवन प्रमाण एप के माध्यम से एक से 30 नवंबर के अंदर ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट देना है। 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए एक अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक जमा करना है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर जारी की गई है। अंशद...