धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों एवं अन्य को कोल कंपनियों में मौजूद सरप्लस आवास आवंटन में पेच है। केंद्र की मंजूरी के बाद ही कोल कंपनियां आवास आवंटित कर सकती हैं। यह बात शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित कोल इंडिया की सरप्लस आवास आवंटन के लिए गठित कमेटी की बैठक में हुई। निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा के पहले और बाद में कमेटी के सदस्य कुछ कोयला कंपनियों का दौरा कर कंपनी के क्वार्टरों की स्थिति की जानकारी लेंगे। इसके बाद अगली बैठक में केंद्र से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। वर्तमान स्थिति में कोल कंपनियां सिर्फ अपने कर्मियों को ही आवास आवंटन कर सकती हैं। ठेका मजदूरों को भी आवास देने पर कोल इंडिया विचार कर रही है। एक सप्ताह पहले कोल इंडिया की ओर से जारी एक पत्र में ठेका मजदूरों को घर, बच्चों की...