धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया ने कोल कंपनियों में अनुकंपा नियोजन संबंधी एसओपी में संशोधन के लिए कमेटी गठित की है। महाप्रबंधक जन शक्ति व औद्योगिक संबंध गौतम बनर्जी ने जारी चिट्ठी में यह जानकारी दी। नियोजन संबंधी एसओपी में कई सख्त प्रावधान लाए गए हैं। मानकीकरण समिति की बैठक में उसका यूनियनों ने विरोध किया था। इसके बाद कोल इंडिया ने संशोधन के लिए कमेटी गठित की है। एटक के लखन लाल महतो ने बताया कि एसओपी में कई ऐसे प्रावधान हैं, जो पहले से सख्त हैं। मसलन पूर्व में आश्रित नोटरी से शपथ-पत्र देते थे। एसओपी में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के शपथ का प्रावधान कर दिया गया है। स्वअभिप्रमाणित की जगह राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित करने का प्रावधान किया गया है। इस तरह कई और प्रावधान हैं, जिससे आश्रितों को परेशानी है। कमेटी को एसओपी क...