देवघर, जनवरी 11 -- सोनारायठाढ़ी। सोनारायठाढ़ी-बदिया मोड़ मुख्य पथ में कोल्हड़िया गांव में सड़क अतिक्रमण करने से वहां सवारी गाड़ियों का आवागमन करना खुलेआम दुर्घटनाओं को आमंत्रित करना है। पीडब्लूडी पथ का कोल्हड़िया के कई ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। आवागमन की परेशानियों को देखते हुए थानेदार रोहित कुमार दांगी ने गांव पहुंचकर अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों से बात की। कहा कि सड़क का अतिक्रमण करने से पिछले दिनों कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। कहा कि मुख्य पथ रहने के कारण सड़क से रोज सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होते रहता है। ऐसे में अतिक्रमण करने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे आवागमन करने में भारी परेशानी होती है। साथ ही किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस भी काफ़ी परेशान रहती है। उन्होंने ग्रामीणों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील क...