दुमका, नवम्बर 19 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलरकोंडा पंचायत अंतर्गत कोल्होर गांव में मंगलवार को आदिवासी समुदाय द्वारा मांझी थान एवं जाहिर थान में पूजा सामग्री के साथ साप्ताहिक पूजा अर्चना की गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान शक्ति सोरेन ने बताया कि वर्तमान समय में धार्मिक आस्था एवं संस्कृति को बनाए रखने के लिए माझी थान एवं जाहिर थान में साप्ताहिक पूजा अर्चना जरूरी है। पूजा का आयोजन इष्ट देवता मरांग बुरू की श्रद्धा से की जाती है। जिनका मुख्य उद्वेश्य सामुदायिक एकता, अध्यात्मक शांति,एवं सांस्कृतिक विरासत बचाए रखना है एवं नई पीढ़ी को हस्तांतरित करना है। यह पहल खासकर युवा पीढ़ी एवं बच्चों को अपने परंपरा से जोड़ने के लिए की गई है। ताकि वह अपने रीति रिवाज को समझे,उसका सम्मान करें एवं गर्व अनुभव करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान के स...