मेरठ, दिसम्बर 9 -- सरधना। कोल्हू पर मजदूरों से जबरन कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली ने इस मामले को गंभीरता से उठाया। इस पर श्रम विभाग हरकत में आ गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मेरठ शशिकांत पांडेय ने स्थानीय प्रशासन को टास्क फोर्स के साथ मौके पर जाकर नियमानुसार जांच करने व जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें, कि नसीरपुर थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर निवासी वाकिल पुत्र फैयाज ने बीती 6 अक्तूबर 2025 को आयोग को संबोधित एक पत्र भेजा था। यह पत्र डीएम मेरठ के माध्यम से श्रम कार्यालय को प्राप्त हुआ। शिकायत में आरोप लगाया कि मैसर्स गन्ना कोल्हू कलेसर पर मजदूरों को बंदी बनाकर जबरन कार्य कराया जा रहा है। श्रम विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिकायती पत्र की प्रति स्थ...