संभल, अक्टूबर 29 -- नवंबर माह दस्तक देने वाला है, खेतों में गन्ने की फसल की कटाई हो रही है लेकिन अफसोस, जिले की तीनों चीनी मिलें अभी तक चालू नहीं हो पाई हैं। ऐसे में किसानों को मजबूरीवश अपनी मेहनत की फसल कोल्हू पर कम दामों में बेचनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर, किसानों को अगली फसल गेहूं और सरसों बोने के लिए खेत भी खाली करने हैं। इस दुविधा में किसान सबसे बड़ी मार झेल रहे हैं। वीनस शुगर मिल, मझावली के जीएम शाहिद खान के अनुसार, मिल में 3 नवंबर को पूजन होगा। मिल प्रशासन ने 27 क्रय केंद्र तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन का पूरा भुगतान किसानों को कर दिया गया है, और जल्द ही पेराई कार्य शुरू किया जाएगा। रजपुरा शुगर मिल के जीएम इकबाल सिंह ने बताया कि इस बार 53 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। मिल में 5 नवंबर को पूजन और 6 नवंबर से गन्ना खरीद की श...