सहारनपुर, नवम्बर 23 -- देवबंद। कोल्हू के बाहर पड़े गन्ने की पात्ती के कई ढेरों में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने खासी मशक्त कर आग पर काबू पाया। लेकिन आग पर नियंत्रण करते करते हजारों रुपयों कीमत की खोई और पात्ती जलकर राख हो गई। देवबंद-रुडकी माार्ग पर नगर निवासी वाजिद का गन्ना कोल्हू है। रविवार दोपहर कोल्हू पर आम दिनों की तरह गुड़ बनाया जा रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक वहां पड़े पात्ती के ढेर में आग लग गई जो कि देखते ही देखते एक के बाद एक कर कई ढ़ेरों लग गई। जलती पात्ती की ऊंची-ऊंची लपटे देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की ने खासी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण किया। लेकिन तब तक पात्ती और खोई के कई ढ़ेर राख में बदल गए थे। फायर बिग्रेड अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि क...