उन्नाव, जनवरी 9 -- चकलवंशी। माखी में पावा चौराहे के पास सरसों पेराई कारखाने में शुक्रवार दोपहर खुशियों से भरी आम दिनचर्या एक भयानक हादसे में बदल गई, जब युवक का हाथ कोल्हू के चक्कों में फंस गया। दर्द और चीखों के बीच भी समय ने उसे नहीं बचाया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत ने घर को वीरान कर दिया। अब उस परिवार की खामोशी, उसकी मुस्कान की यादों में डूबी हुई है। माखी थाना क्षेत्र के पावा चौराहा स्थित सरसों पेराई कारखाने में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां काम कर रहे 35 वर्षीय राम नारायण, निवासी नरहरपुर गांव, का हाथ कोल्हू के चक्कों में फंस गया। मशीन के चक्कों में हाथ फंसते ही राम नारायण दर्द से चीख पड़ा। आसपास काम कर रहे लोगों ने तुरंत स्पेलर बंद कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। घायल श्रमिक क...