जमुई, दिसम्बर 1 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर पंचायत के कोल्हुवा चौक स्थित विजय श्रृंगार गिफ्ट दुकान में देर रात बदमाशों ने आग लगाकर भारी नुकसान पहुंचाया। रविवार की आधी रात लगभग 2:30 बजे हुई इस घटना में दुकान के अंदर रखा फ्रिज, इनवर्टर, गिफ्ट आइटम्स सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। दुकान संचालक बासुकी कुमार ने बताया कि देर रात अचानक आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान नष्ट हो चुका था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। स्पष्ट रूप से बदमाशों को दुकान में आग लगाते देखा जा सकता है। पीड़ित ने खैरा थाना और अग्निशमन विभाग को लिखित शिका...