मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- एनसीआर में संचालित अनगिनत कोल्हुओं में इन दिनों प्रतिबंधित ईंधन का बेधड़क उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण आसपास के गांवों और बस्तियों में गंभीर वायु प्रदूषण फैल रहा है। कोल्हुओं से उठने वाला काला, जहरीला धुआं हवा में इस कदर घुल जाता है कि लोगों के लिए सामान्य रूप से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके, प्रदूषण नियंत्रण विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। बता दें कि पहले कोल्हुओं में परंपरागत एवं अनुमन्य ईंधन का प्रयोग होता था, जिससे धुआं कम निकलता था लेकिन अब कोल्हू संचालक सस्ता और प्रतिबंधित ईंधन - जैसे प्लास्टिक, रबर, पुराने टायर जला रहे हैं। इन पदार्थों के जलने से अत्यधिक मात्रा में कार्बन, सल्फर और अन्य हानिकारक रसायन वायुमंडल में फैल जाते हैं, ...