महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर कोल्हुई कस्बे के मेन तिराहे पर पुलिस पिकेट का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने पूरे विधि-विधान के साथ पीडब्लूडी परिसर में पिकेट निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया। बताया गया कि पिकेट निर्माण होने से कस्बे के साथ साथ हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर भी पुलिस अच्छे से निगरानी कर पाएगी। शिलान्यास में पहुंचे एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देश पर पिकेट निर्माण का शिलान्यास हुआ है। तिराहे पर पिकेट बनने से सुरक्षा के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर एसआई राहुल यादव, ग्राम प्राधन रामकेश प्रजापति, धर्मेंद्र शाही, योगेंद्र सिंह, अकब...