मुजफ्फरपुर, मई 29 -- सरैया। कोल्हुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर अरार गांव में बुधवार को 11 दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। समाधि बाबा के नेतृत्व में यज्ञशाला परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 551 कलश यात्री सहित एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं का जत्था गाजे बाजे के साथ आठ किलोमीटर की दूरी तय कर रेवाघाट स्थित गंडक नदी के तट पर पहुंचा। वहां यज्ञाचार्य शशिरंजन पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा पूजन कर जलबोझी कराई गई। उसके बाद श्रद्धालु रेवा, अंबारा, बखरा गांव होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां विधिवत महायज्ञ शुरू हुआ। सात जून तक चलने वाले यज्ञ में मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुंआ, तरह-तरह की दुकानों के साथ वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...