मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- सरैया। कोल्हुआ पंचायत के पंसस अनिल राम ने शनिवार को बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत समिति की बैठक नियमित रूप से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दो माह कम से कम एक बार बैठक अनिवार्य है। बावजूद पिछले एक साल से बैठक नहीं बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि समिति की अंतिम बैठक दिसंबर 2024 में हुई थी, जबकि जनवरी 2025 से अब तक एक भी बैठक नहीं हुई। इस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...