मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुराने मोतिहारी रोड किनारे कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित एक निजी क्लीनिक के समीप गुरुवार को युवक का शव मिला। शव बेंच पर पड़ा हुआ था। मृतक का मोबाइल भी वहीं रखा था। युवक मीनापुर प्रखंड के मुस्तफागंज निवासी 26 वर्षीय मो. मेराज था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि मेराज बैंड पार्टी में काम करता था। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रभारी थानेदार शिवशंकर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...