गंगापार, अगस्त 9 -- कौंधियारा क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से तीसरी बार बाढ़ का पानी घुस आया। लगातार बाढ़ की मार से परेशान ग्रामीणों में दहशत और चिंता का माहौल है। महिलाएं कहती हैं कि दिन-रात जागकर चौकसी करनी पड़ रही है, क्योंकि अगर रात में सो गए तो अचानक पानी घरों में घुस सकता है। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक बाढ़ राहत कोष से किसी तरह की मदद नहीं मिली है। कई घरों के आंगन और पशुशालाएं पानी में डूब चुकी हैं, जिससे मवेशियों के चारे और सुरक्षित ठिकाने की समस्या बढ़ गई है। महिलाएं बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा तो पलायन करना पड़ेगा, लेकिन ठिकाना कहां होगा, यह तय नहीं है। गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी पानी में घिरे हुए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठ...