मधेपुरा, नवम्बर 19 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। कोल्हायपट्टी से रमनी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क जर्जर रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में जगह-जगह बना गड्डा खतरनाक साबित हो रहा है। बारिश होने पर सड़क पर जल जमाव और कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में इस रोड से आवाजाही करने वाले लोगों को जोखिम उठाना पड़ता है। साइकिल सवार, बाइक सवार और ई रिक्शा वालों को काफी परेशानी हो रही है। कोल्हायपट्टी चौक से रघुनाथपुर तक जर्जर सड़क से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। आस पास क्षेत्र के साइकिल सवार और बाइक सवार अक्सर हादसे के शिकार होते हैं। लोग वर्षों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़क से लोगों को आवागमन करने में मुश्किल हो रही है। बताया गया कि कोल्हायपट्टी-रमनी पथ में लगभग तीन किल...