नई दिल्ली, जून 29 -- इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड प्राडा ने कोल्हापुरी चप्पलों की नकल फैशन शो में क्या उतारी। भारतीय लोगों ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया। अब फाइनली कंपनी ने अपनी गलती को मान लिया और कोल्हापुरी चप्पलों की नकल की बात को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बनने वाली हाथ से बनी चप्पलें हैं। जिनको बनाने का प्रोसेस पूरी तरह से हाथ से पूरा होता है। साल 2019 में हैंडमेड चप्पलों को जीआई टैग मिला हुआ है। ऐसे में बिना क्रेडिट दिए इन चप्पलों की नकल बनाकर लाखों में बेचना किसी भी भारतीय को रास नहीं आया। महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर ने ऑफिशियल लेटर लिखकर कंपनी को जब फटकारा तब प्राडा कंपनी ने जवाब में लिखा कि उनके कलेक्शन भारतीय हस्तशिल्प जूतों से इंस्पायर हैं। अगर आप भी कोल्हापु...