चक्रधरपुर, सितम्बर 13 -- चक्रधरपुर।रांची के नामकुम स्थित बागिचा संस्थान में "प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के अधिकार" विषय पर एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में, खनन सत्र की अध्यक्षता रबीन्द्र गिलुवा ने की। यह सम्मेलन झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों के लिए एक साझा मंच बना, जिसमें कोल्हान, संथाल परगना और पलामू प्रमंडल के प्रतिनिधियों की खास उपस्थिति रही। चक्रधरपुर की कोल्हान सेमिनार टीम के तीन युवा साथी - पंकज बाँकिरा, रबीन्द्र गिलुवा और अंजन सामड भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन का उद्देश्य उन ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा करना था, जो प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर समुदायों के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं। इन मुद्दों में जलवायु परिवर्तन, खनन, बांध ...