जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में कई वर्षों के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को 21 शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया। केयू की ओर से स्थानांतरण सूची जारी करते हुए कहा गया कि कुलपति ने विविध छात्र संगठनों की मांग और प्राचार्यो से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षकों का समायोजन करना प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत अति आवश्यक विषयों में कुछ शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है तो कुछ शिक्षकों को छात्रों की संख्या एवं आवश्यकता के आधार पर विविध महाविद्यालयों में तीन-तीन दिन के लिए कक्षा लेने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिसूचना कुलसचिव डॉ. पुरुषोत्तम सियाल ने जारी की है। प्रवक्ता डॉ. एके झा ने इसकी पुष्टि की है। अधिसूचना के मुताबिक, डॉ. पास्कल बेक को केयू...