जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल ने शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के नए सीनेट सदस्यों को शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, सीनेट में इस बार पांच प्रोफेसर, दस प्रिंसिपल और पांच हेड ऑफ यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट को शामिल किया गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट में पॉलिटिकल साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीएस प्रियदर्शन, हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास कुमार, गणित के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमए खान, इंग्लिश के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसके केवट एवं मैथिली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार झा को शामिल किया गया है। इनके अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख कैटेगरी में कॉमर्स, इतिहास, ओड़िया, फिलासफी और जूलॉजी के विभागाध्यक्ष को सीनेट में शामिल किया गया है, जबकि प्रिंसिपल कैट...