जमशेदपुर, मई 6 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में 1121 नए पद सृजित किए गए हैं। इनमें शिक्षकों के लिए 497 पद हैं, जबकि गैर शैक्षणिक कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए 624 पद होंगे। झारखंड सरकार की प्रशासी पदवर्ग समिति ने कोल्हान विश्वविद्यालय में इन पदों के सृजन की अनुशंसा कर दी है। दरअसल, शिक्षकों के नए पदों का सृजन नई शिक्षा नीतिनके अनुरूप शुरू किए गए नए विषयों के कारण अनिवार्य हो गया था। इसे ध्यान में रखते हुए अब अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के सृजित पद का पुनर्गठन (रिस्ट्रक्चर) किया गया है। यानी जिन विषयों में विद्यार्थियों की संख्या कम है और वहां शिक्षकों की संख्या अधिक है या फिर वैसे विषय, जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, लेकिन शिक्षकों की संख्या कम है, उनमें शिक्षकों के पदों का पुनर्गठन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से बांग्ला, दर्शनशास्...