जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी। चुनाव के बाद विश्वविद्यालय की छठे सीनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। हालांकि कोल्हान विश्वविद्यालय ने अभी बैठक की तिथि तय नहीं की है। बहरहाल, चुनाव प्रक्रिया गत सोमवार यानी 23 दिसंबर से ही वोटर लिस्ट के प्रकाशन के साथ शुरू कर दी गई है। सीनेट सदस्यों के चुनाव के लिए संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट में मंगलवार यानी 24 दिसंबर से नामांकन पत्र भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके बाद 7 जनवरी 2026 तक नामांकन भरने का मौका दिया जाएगा। आठ जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नौ जनवरी को नामांकन वापस लेने का मौका दिया जाएगा। 10 जनवरी को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। 16 जनवरी 20...