जमशेदपुर, जुलाई 11 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय ने गुरुवार को चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी। विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, आईटी, मास कम्यूनिकेशन एवं वाटर मैनेजमेंट कोर्स के लिए इस बार चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है। सत्र 2025-29 के लिए होने वाले नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से चार अगस्त तक लिया जाएगा। वहीं चांसलर पोर्टल द्वारा आवेदन में उत्पन्न तकनीकी समस्या दर्ज कराने की तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद नामांकन के लिए प्रथम सूची छह अगस्त को जारी की जाएगी। प्रथम सूची से नामांकन छह अगस्त से 14 अगस्त तक लिया जाएगा। इसके बाद 18 अगस्त को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। इससे 18 अगस्त से 22 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद कक्षा 2...