जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग की ओर से टाइगर एस्टीमेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन-2026 पर केंद्रित संगोष्ठी में आईएफएस विरूप सिन्हा (डीएफओ, सारंडा), आईएफएस आदित्य नारायण (डीएफओ, चाइबासा) और आईएफएस प्रशांत बाविस्कर (संलग्न अधिकारी, चाइबासा) ने अतिथि वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को 15 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वन्यजीव सर्वेक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने टाइगर एस्टीमेशन में वैज्ञानिक पद्धति, फील्ड सर्वेक्षण और वन विभाग व शैक्षणिक संस्थानों के समन्वय की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. रंजीत कर्ण, जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नितीश कुमार महतो, वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दा...