जमशेदपुर, फरवरी 19 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 1.59 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। टाटा कॉलेज चाईबासा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 8 सौ रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दो अलग-अलग कंपनियों के नाम पर दो अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। टाटा कॉलेज का उक्त बैंक खाता कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता है और इस चेक पर कोल्हान विवि के कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बिना किसी भी तरह की निकासी नहीं की जा सकती है। विश्वविद्यालय के कुलचसचिव ने इस मामले मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस जांच कर रही है कि फर्जीवाड़ा करने वालों तक विश्वविद्यालय का चेक कैसे पहुंचा और इतनी सफाई से कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी का नकली हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा कैसे क...