जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर स्नातक सेमेस्टर 1 से 4 तक की जीई-2 विशेष परीक्षा 2025 के इंटरनल, प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में किसी तरह का नोटिस अबतक जारी नहीं किए जाने को लेकर जानकारी साझा की है। इस नोटिस में लगभग है कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक 1 सेमेस्टर से 4 सेमेस्टर जीई -2 विशेष परीक्षा 2025 इन्टरनल-प्रैक्टिकल परीक्षा के लिये कोल्हान विश्वविद्यालय, परीक्षा विभाग द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है। अलबत्ता इन्टरनल-प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन परीक्षा विभाग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...