घाटशिला, सितम्बर 28 -- बहरागोड़ा।कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा द्वारा बहरागोड़ा कॉलेज में अंग्रेज़ी विषय में स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की 41वीं शैक्षणिक परिषद की बैठक में एजेंडा संख्या-11 के तहत लिया गया। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि अंग्रेज़ी विभाग के लिए जल्द से जल्द अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ताकि शैक्षणिक सत्र का संचालन समय पर हो सके। अब बहरागोड़ा कॉलेज में अंग्रेज़ी विषय की उच्च शिक्षा संभव होगी। ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों के छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा। विद्यार्थियों को पीजी की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा के साथ-साथ रोजगार और शोध के नए अवसर भी खुलेंगे।इस विषय पर बहरागोड़ा महाव...