जमशेदपुर, जनवरी 30 -- कोल्हान विश्वविद्यालय समेत झारखंड के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्वायत्तता देने की कवायद चल रही है। इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जनवरी माह में इसे लेकर विभाग की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट भेजा जाएगा। कैबिनेट की मुहर लगते ही विश्वविद्यालयों को शिक्षकों की नियु​क्ति का अधिकार मिल जाएगा। सभी स्वीकृत रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालयों को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का मुंह नहीं ताकना होगा। वर्तमान व्यवस्था में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति जेपीएससी की ओर से की जाती है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति भी जेपीएससी से दी जाती है। इस कारण लंबे समय से नियुक्ति के साथ-साथ प्रोन्नति फंसी हुई है। गौरतलब हो...