जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है, पर लॉन्च के बाद यह सही तरीके से काम नहीं कर रही है। नई साइट का प्रोफाइल पुरानी से बिल्कुल अलग है, लेकिन इस पर मौजूद किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। इसके कारण विद्यार्थी परेशान हैं। उन्हें विश्वविद्यालय के नोटिस और परीक्षा संबंधी शेड्यूल जैसी अनिवार्य सूचनाएं ऑनलाइन नहीं मिल रही हैं। पुरानी वेबसाइट को बंद कर दिया गया है, इसलिए छात्रों के पास वेबसाइट से जानकारी हासिल करने का कोई वैकल्पिक जरिया नहीं बचा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उनकी वेबसाइट पर सभी अनिवार्य जानकारियां सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करानी आवश्यक हैं। इसके तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर कोर्स और डिग्री प्रोग्राम ...