चाईबासा, नवम्बर 26 -- चाईबासा। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि जीवन मे सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है । ईमानदार प्रयास और चरित्र ही जीवन मे आगे ले जाएगा । कुलाधिपति बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर बोल रहे थे । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें जीवन मे नौकरियों की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि अवसरों का सृजन विकसित करने की क्षमता विकसित करनी चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने चार सत्रों के 195 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालो को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...