घाटशिला, नवम्बर 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गर्व और उल्लास का विषय है कि बहरागोड़ा प्रखंड के डोमजूडी गांव की मेधावी छात्रा सुष्मिता कुईला कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के आगामी छठे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित की जाएंगी। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जा रहा है। बंगाला ऑनर्स में विश्वविद्यालय टॉपर सुष्मिता कुईला ने शैक्षणिक सत्र 2019-2021 के दौरान बहरागोड़ा कॉलेज से बंगाला ऑनर्स विषय में अध्ययन की थी। अपने अथक परिश्रम और समर्पण के बल पर, उन्होंने न केवल कॉलेज में बल्कि संपूर्ण कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह महान उपलब्धि हासिल की है। इस विशिष्ट उपलब्धि के साथ सुष्मिता उन पहली छात्राओं में शामिल हो गई हैं जिन्हें जिले और क्षेत्र से इस उच्च स्तर पर...