जमशेदपुर, जुलाई 8 -- कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में डेढ़ साल बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद पीएचडी सुपरवाइजर(शोध निदेशक) के लिए यूजीसी की ओर से जारी नई गाइडलाइन को लागू किया गया है। पहले पीएचडी सुपरवाइजर के लिए योग्य 59 शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। अब संस्कृत के लिए पीएचडी सुपरवाइजर के योग्य एक और नए शिक्षक के नाम की अधिसूचना जारी की गई है। नई गाइडलाइन के अनुरूप 60 शिक्षकों को पीएचडी गाइड की सूची में शामिल किया है और इनके अधीन 175 पीएचडी के छात्र शोध करेंगे। विषयवार विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी सुपरवाइजर की सूची जारी कर दी गई है। इस बार पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा से 81 और नेट जेआरएफ कोटे से 94 अभ्यर्थियों का चयन किया गया हैं। ज्ञात हो कि यूजीसी की ओर से पीएचडी रेगुलेशनल 2022 के तहत तय न्यूनतम योग्यता के अन...