जमशेदपुर, जुलाई 15 -- कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर में प्रथम मेधा सूची से नामांकन की तिथि अब 17 जुलाई तक बढ़ा दी है। बीते सप्ताह भारी बारिश और तीन दिन तक बैंक बंद रहने से छात्रों को दाखिले में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए कई कॉलेज प्राचार्यों और छात्र संगठनों के अनुरोध पर कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव की सलाह पर यह निर्णय लिया। नामांकन में विलंब की एक बड़ी वजह एबीसी आईडी और कई स्कूलों द्वारा स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र समय पर नहीं देना भी रहा। अब विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में यदि 17 जुलाई तक नामांकन के बाद सीटें बचती हैं, तो 18 जुलाई को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। इससे नामांकन की प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद भी सीटें बचने पर 23 जुलाई को तीसरी मेधा सूची आएगी...