घाटशिला, अप्रैल 23 -- घाटशिला। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) का प्रतिनिधिमंडल कुलपति की अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन मंगलवार को सौंपा। संगठन के प्रदेश सचिव मंडली सदस्य शुभम कुमार झा ने कहा कि लगातार छात्रों की मांग के बावजूद कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक जेनेरिक पेपर और मैथड पेपर की परीक्षाएं आयोजित नहीं करना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होनें कहा की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करें और स्नातक ओल्ड सिलेबस की सभी परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जाएं। उक्त मांग पर 15 दिनों के अन्दर सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर छात्र समुदाय उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव मंडली सदस्य सबिता सोरेन, सगुण हांसदा, बबीत...