जमशेदपुर, अगस्त 19 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. रवीन्द्र कुमार चौधरी को साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजेश्वर नेपाली मैथिली साहित्य सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें नेपाल के जनकपुर में मैथिली साहित्यकार सभा द्वारा शनिवार को आयोजित 14वें वार्षिकोत्सव में प्रदान किया गया। मैथिली के प्राध्यापक डॉ. चौधरी की अबतक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें इससे पूर्व मिथिला रत्न, झारखंड मैथिल रत्न, मिथिला भूषण, राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि, मान इंटरनेशनल अवार्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। उनकी हालिया पुस्तक समकालीन मैथिली लेखक कोश भारत और नेपाल में काफी चर्चित रही है। वर्तमान में वे मैथिली लघुकथा सञ्चय के प्रकाशन कार्य में जुटे हैं। डॉ. चौधरी को सम्मान मिलने पर केयू के कुलानुशासक डॉ. राजेन्द्र भारती, ...