जमशेदपुर, फरवरी 20 -- टाटा कॉलेज चाईबासा के बैंक खाते से चेक पर किए गए फर्जी हस्ताक्षर से 1.56 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी अंगीभूत कॉलेजों में संचालित अकाउंट से निकासी पर रोक लगा दी है। जांच चलने तक कॉलेज ए अकाउंट से राशि नहीं निकाल सकेंगे। इसी के साथ सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को ऐसे मामलों से बचने के लिए खास सावधानी बरकने को लेकर अलर्ट कर दिया है। विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के ए अकाउंट से निकासी पर रोक लगाने की जानकारी दे दी है। साथ ही सभी संबंधित बैंकों से भी पत्राचार कर यह जानकारी दे दी गई है कि वे किसी भी चेक को क्लीयर न करें। विश्वविद्यालय की ओर से बैंकों को कहा गया कि चेक पर हस्ताक्षर करने वाले पदाधिकारियों से टेलिफोनिक सत्यापन कि...