जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कुलपति अंजिला गुप्ता को पत्र लिखकर शीघ्र सीनेट बैठक बुलाने और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीनेट विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। बैठक नियमित रूप से होना आवश्यक है। इससे शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सकेंगे। साथ ही, छात्र संघ चुनाव से विद्यार्थियों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी। विश्वविद्यालय में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक माहौल मजबूत होगा। ठाकुर ने इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...