जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में 6-8 दिसंबर तक कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में लगभग दस टीमों के इंट्री लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एक हजार रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि गुरुवार को ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...