जमशेदपुर, जून 2 -- कोल्हान में 30 दिन में 22 लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनमें 18 लोग 40 साल या उससे अधिक उम्र के थे, जबकि 8 छोटे दुकानदार थे, जो आर्थिक और पारिवारिक दबाव से जूझ रहे थे। इन घटनाओं में यह पता चला कि आत्महत्या करने वालों में सबसे ज्यादा अधेड़ शामिल हैं। आत्महत्या के रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि इसमें पारिवारिक जिम्मेदारियां और तनाव, बच्चों की पढ़ाई, शादी, रोजगार की चिंता, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल, जीवनसाथी के साथ रिश्तों में दरार के अलावा आर्थिक अस्थिरता में महंगाई, कर्ज, दुकान का घाटा, बैंक लोन या सूदखोरों का दबाव जैसे कारण शामिल हैं। आंकड़े कहते हैं उम्र संख्या व्यवसाय प्रमुख कारण 40-50 12 दुकानदार, कर्मचारी पारिवारिक दबाव, आर्थिक समस्या 20- 40 6 बेरोजगार प्रेम-प्रसंग 51-60 4 कोई काम नहीं अकेलापन, स्वास्थ्य समस्या केस नम्ब...