जमशेदपुर, फरवरी 2 -- झारखंड बिजली वितरण निगम के जमशेदपुर एरिया बोर्ड के चाईबासा और जमशेदपुर सर्किल में एक लाख 4 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है। बिजली बिल नहीं मिलने की वजह से बोर्ड को बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बिजली बिली नहीं मिलने की वजह से उपभोक्ता परेशान हैं। कई माह का एक साथ बिल आने से बड़ी राशि के भुगतान के बोझ को लेकर वे चिंतित हैं। निगम के सूत्रों की माने तो बिजली निगम के दोनों सर्किल में एक लाख चार हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिल पाया है। कुल छह लाख से अधिक उपभोक्ता है। इनमें जमशेदपुर सर्किल में कुल उपभोक्ता 362980 हैं। इनमें 47267 उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिला है। इसी तरह चाईबासा सर्किल में 322183 उपभोक्ता हैं, जिनमें 56,766 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिल पाया है। उपभोक्ताओं...