जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- कोल्हान में बिजली व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि जैसे ही मौसम करवट बदलता है, बिजली गुल हो जाती है। हवा चलते ही पूरे शहर की बिजली कट जाती है। आंधी-पानी की हल्की सी आहट पर भी बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। हाल में आए आंधी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी थी। शहर के लगभग हर इलाके में घंटों बिजली गुल रही। जब उपभोक्ताओं ने शिकायत की तो जवाब मिला कि रिस्टोर करने में समय लगता है। इस व्यवस्था को सुधारने के लिए सात पहले 400 करोड़ की योजना बनी थी। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की गईं। सबसे बड़ा वादा था अंडरग्राउंड केबलिंग का, जिससे बिजली व्यवस्था आंधी-पानी के असर से बेअसर रहे। यह परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और इसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपये तय थी। अबतक इसपर 350 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं, लेकिन पर...