चाईबासा, सितम्बर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान की बौद्धिक और सामाजिक चेतना को समर्पित कोल्हान सेमिनार का छठा संस्करण रविवार को चाईबासा के दुम्बीसाई स्थित अर्जुना हॉल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कोल्हान में विस्थापन जैसे गंभीर और प्रासंगिक विषय पर केंद्रित इस एक दिवसीय सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्ताओं, शोधकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने गहन विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक अनूठी और प्रकृति को समर्पित परंपरा के साथ हुआ। कोल्हान सेमिनार के कार्यकारिणी सदस्य रमेश जेराई ने साल के एक पौधे में जल अर्पित कर सेमिनार की शुरुआत की, जो आदिवासी संस्कृति के प्रकृति-प्रेम का प्रतीक है। सत्यजीत हेमब्रम ने कोल्हान सेमिनार की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी शुरुआत कैसे और किन उद्देश्यों के साथ हुई थी। उन्हो...