कोल्हान, मई 14 -- कोल्हान क्षेत्र में 44 खतरनाक नक्सलियों पर पुलिस रेड जोन में लाल वारंट हासिल करेगी। ये नक्सली पुलिस के रिकॉर्ड में लंबे समय से फरार हैं, जिनके खिलाफ अब गिरफ्तारियों की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इनकी संपत्ति पहले ही जब्त कर ली गई है और अब उनके घरों पर भी कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस कार्रवाई में प्रमुख नक्सली आकाश भी शामिल है। इन नक्सलियों के खिलाफ वारंट संबंधित गृह जिलों में भेजे जाएंगे, ताकि जहां भी इनकी गिरफ्तारी हो, पुलिस उन्हें रिमांड पर ले सके। इसके अलावा, नक्सलियों पर कार्रवाई के लिए राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को धमकी और लेवी मांगने से संबंधित घटनाओं की समीक्षा करने को कहा गया है। इसके साथ ही, इन मामलों में क्या कार्रवाई हुई है, ...