जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) से जुड़े मामलों के निष्पादन की रफ्तार बेहद धीमी है। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अबतक न तो सभी लंबित मामलों की सुनवाई पूरी हुई है और न ही निष्पादन की गति में कोई सुधार दिख रहा है। पूर्वी सिंहभूम की स्थिति सबसे खराब है, जहां इस वित्तीय वर्ष में अबतक एक भी मामला निपटाया नहीं गया है। वहीं, सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 1,494 आवेदन लंबित हैं, जिनमें से केवल 53 मामलों का ही निष्पादन हो पाया है। पश्चिमी सिंहभूम में भी लंबित मामलों की संख्या सैकड़ों में है, लेकिन निपटारे की गति बेहद धीमी है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि समय पर सीएनटी एक्ट से संबंधित भूमि विवादों का निपटारा नहीं होने से कई औद्योगिक और...