जमशेदपुर, अगस्त 19 -- कोल्हान में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) की सुस्त कार्यप्रणाली से औद्योगिक माहौल प्रभावित हो रहा है। निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए इस तंत्र ने अबतक एक भी आवेदक को जमीन का पजेशन नहीं दिया है। इससे न केवल उद्यमी निराश हैं, बल्कि राज्य में निवेश की संभावनाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अबतक भूमि आवंटन के लिए कुल 895 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 374 को रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि 268 आवेदन अभी प्रक्रियाधीन हैं। केवल 253 को स्वीकृति मिली है, लेकिन स्वीकृति मिलने के बावजूद जमीन का अधिकार पत्र या पजेशन अबतक किसी को नहीं मिला। यही कारण है कि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का सपना कागजों तक ही सीमित रह गया है। वहीं, यूनिट एग्जिस्टेंस और ऑपरेशनल सर्टिफिकेट के लिए 1...