जमशेदपुर, जून 6 -- कोल्हान समेत झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तक राज्य भर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। हालांकि, 10 जून से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी की संभावना है और मौसम प...