जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। कोल्हान में ठंड ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में तापमान तेजी से गिरा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे देखते हुए शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक ठंड का असर और बढ़ सकता है, जिससे जनजीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह स्थिति 27 दिसंबर तक बनी रह सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...